Tata Nexon CNG: अगर आप भी कोई किफायती वाली CNG कार की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं क्युकी फ़िलहाल दिग्गज कार ब्रांड Tata की तरफ से मार्केट में नयी Tata Nexon CNG को पेश कर दिया गया हैं। कंपनी ने कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं और कीमत भी काफी बढ़िया रखी हैं।
इंजन पावर
Tata Nexon CNG में आपको डुअल-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी वाला इंजन मिल रहा हैं जो की एक 1.2L 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हैं। इसके साथ यह कार को 99 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क बनाकर देता हैं। कार में आपको ट्विन सिलिंडर i-CNG के साथ दो 30L सिलेंडर बूट फ्लोर के नीचे देखने को मिल जाते हैं।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Tata Nexon CNG के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता हैं जो की वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता हैं साथ ही एक दूसरा 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा हुआ हैं। कार में वायरलेस फोन चार्जर, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएँ भी मिल रही हैं। Tata ने इसमें सेफ्टी का ख्याल रखते हुए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ABS और EBD भी दिया है।
इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजर में Tata Nexon CNG को लांच कर दिया गया हैं इसकी शुरुवाती कीमतें 8.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से रखी गयी हैं, कार में आपको 8 ट्रिम देखने को मिल रही हैं। इसके टॉप-स्पेक Nexon CNG फियरलेस+ S ट्रिम की कीमत 14.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम से रखी गयी है।
यह भी पढ़े –
Activa का सफाया कर देगी Hero की स्मार्ट स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में लाए घर
TVS की कंटाप बाइक की कीमतें हुई कम, खरीदने का एकदम सही मौका
Tata को लपेटने का पूरा प्लान तैयार कर बैठी हैं MG, 331 km की बेमिसाल रेंज
Yamaha की ये धाकड़ बाइक कर देती हैं KTM की छुट्टी, सिर्फ इतने में खरीदें
Activa का सफाया कर देगी Hero की स्मार्ट स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में लाए घर
छोरो के लिए टकाटक माल हैं 160 km रेंज वाली ये डैशिंग इलेक्ट्रिक बाइक, देखें डिटेल्स