बुलट ही हैं मार्केट का असली शेर, ग्राहकों को सर चढ़ बोलता है इसका खुमार

Royal Enfield Classic 350: दिग्गज बाइक निर्माता निर्माता Royal Enfield का जलवा क्लासिक बाइक के सेगमेंट में हमेशा से ही बना रहता हैं। कंपनी की बाइक ने फिर से अपने झंडा गाड़ दिया हैं। दरअसल Royal Enfield Classic 350 ने फिर से बिक्री के मामले में टॉप पोजीशन हासिल कर ली हैं। चलिए इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं।

बुलंद इंजन पावर

Royal Enfield Classic 350 के नए वेरिएंट को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिल रही है, अब इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। बता दें की क्लासिक बाइक सेगमेंट में बाइक का 350cc का धाकड़ इंजन काफी फेमस हैं जो की 20.21 Ps की हाई पावर और 27 Nm का टॉर्क बनाता हैं।  

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

बढ़िया है माइलेज

कीमत और वेरिएंट

Royal Enfield Classic 350 की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करे तो यह आपको 1.95 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शौरूम कीमत से लेकर 2.25 लाख रूपए तक देखने को मिल जाती हैं। क्लासिक 350 7 वैरिएंट में उपलब्ध है – हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और क्रोम।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment