Tata ने पेश कर दिया ब्लैक माफिया, बेहतरीन फीचर्स और 500 km तबड़तोड़ रेंज

Tata Nexon EV: दिग्गज कार ब्रांड Tata ने मार्केट में अपनीे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को पेश कर दिया हैं, कंपनी ने काफी बढ़िया अपग्रेड के बाद इसे मार्केट में उतारा हैं। आकर्षक कलर और इंटीरियर फीचर्स के साथ अब मार्केट में इस कार की बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिलने वाली हैं। चलिए इसकी पूरी डिटेल्स आपको देते हैं।

इंटीरियर हैं शानदार

Tata Nexon EV के केबिन में चले तो यह आपको वॉयस कंट्रोल सपोर्ट वाला पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। वही अन्य फीचर्स पर नजर डालेंगे तो इसमें आपको ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल और फुल एलईडी लाइट पैकेज भी मिलने वाला है।

489 km की धाकड़ रेंज

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV को सिर्फ 45+ kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया हैं जिसमे आपको 489 km की रेंज देने का दावा कंपनी द्वारा किया गया हैं। बता दें की 60kWh चार्जर से कनेक्ट करने के बाद सिर्फ 40 मिनट में इस कार को 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता हैं। वही सिर्फ 15 मिनट के चार्ज में कार को 130 km तक चलाया जा सकता है।

इतनी हैं कीमतें

Tata Nexon EV के एक्सटीरियर को देखेंगे तो यह आपको फ्रंट फेंडर पर रेड डार्क बैजिंग देखने को मिलने वाली है, वही इसके इंटीरियर में रेड अपहोल्स्ट्री के ऊपर एक ब्लैक डैशबोर्ड मिलता है, जिसमें हेडरेस्ट पर #डार्क लिखा हुआ है। भारीतय बाजार में इस धाकड़ कार को 14 लाख रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से लाया गया हैं।

यह भी पढ़े –

Activa का सफाया कर देगी Hero की स्मार्ट स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में लाए घर

Tata ने फिर किया अपना भौकाल सेट, लांच की 500 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

Yamaha ने लांच किया एकदम डैशिंग स्कूटर, गजब के हैं फीचर्स

TVS की कंटाप बाइक की कीमतें हुई कम, खरीदने का एकदम सही मौका

Tata को लपेटने का पूरा प्लान तैयार कर बैठी हैं MG, 331 km की बेमिसाल रेंज

Yamaha की ये धाकड़ बाइक कर देती हैं KTM की छुट्टी, सिर्फ इतने में खरीदें

Leave a Comment