Tata को लपेटने का पूरा प्लान तैयार कर बैठी हैं MG, 331 km की बेमिसाल रेंज

MG Windsor EV: भारत के इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर मार्केट में अब कई कंपनियां अपनी धाकड़ गाड़ियों की पेशकश कर रही हैं, ऐसे में MG की तरफ से भी Windsor EV को पेश करने की योजना पूरी कर ली हैं। नयी इलेक्ट्रिक कार के लांच के बाद यह मार्केट में पहले से मोजुद टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देने वाली हैं। चलिए इसकी पूरी डिटेल्स देखते हैं।

एकदम ही हाई पावर

MG विंडसर EV में मिलने वाले बैटरी पैक की बात करे तो इसमें आपको 38kWh का बैटरी पैक मिलने वाला है जो की कंपनी द्वारा 331 Km की रेंज देने का वादा कर रहे है। वही कार को पावर देने वाली मोटर फ्रंट व्हील्स को 134bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करके देती हैं। कार में आपको इसमें चार ड्राइव मोड – ईको, ईको+, नॉर्मल और स्पोर्ट मिल जाते हैं।

इंटीरियर के मस्त फीचर्स

MG Windsor EV
MG Windsor EV

MG Windsor EV के इंटीरियर में आपको सीटों पर क्विल्टेड पैटर्न देखने को मिलता हैं जो की इसकी अपील को बढ़ाता हैं और लक्ज़री फील देता हैं। साथ ही फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 15.6-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने वाला है अन्य सुविधाओं के लिए इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और कप होल्डर, सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलने वाला है।

धाकड़ एडवांस फीचर्स

MG Windsor EV में मिलने वाले एडवांस फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलने वाला है। सेफ्टी के लिए भी कार में आपको जियो ऐप्स कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और फुल LED लाइट मिलने वाला है।

यह भी पढ़े –

Activa का सफाया कर देगी Hero की स्मार्ट स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में लाए घर

रंगदारी दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं नयी 650cc बुलट, जाने डिटेल्स

Maruti ने दिया अपनी 7 सीटर पर बंपर डिस्काउंट, अभी देखें

KTM को अभी ठीक कर देगी नयी Yamaha R15, देखने डिटेल्स

छोरो के लिए टकाटक माल हैं 160 km रेंज वाली ये डैशिंग इलेक्ट्रिक बाइक, देखें डिटेल्स

Kia की इस नयी कार का मार्केट में भौकाल हिट, लपक के दिए फीचर्स

Leave a Comment