MG ने किया बड़ा कांड, दो धाकड़ SUV पेश कर किया जादू

MG Hector: भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में दिग्गज कार ब्रांड अपनी गाड़ियों की पेशकश में लगे हुए हैं, ऐसे में ही MG Motors ने भी देश में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है और MG Hector और MG Astor को अपडेट कर दिया है। कार में काफी बड़े अपडेट किये गए हैं जिनकी डिटेल्स हम आपको देने वाले हैं।

नए एडिशन में बड़े बदलाव

MG Hector SUV के नए Snowstorm एडिशन में एक्सटीरियर की कलर स्कीम में काफी बदलाव किये गए हैं सात ही इसमें आपको डुअल-टोन थीम के साथ व्हाइट बॉडी कलर और ब्लैक रूफ देखने को मिल रहा हैं। SUV के 18-इंच अलॉय व्हील्स में रेड ब्रेक कैलिपर्स काफी जायदा अट्रैक्टिव लुक दे रहे हैं।

इंटीरियर फीचर्स

MG Hector SUV
MG Hector SUV

Hector Snowstorm के इंटीरियर में चलेंगे तो यह आपको अपडेटेड कलर थीम देखने को मिलने वाले हैं, इसमें आपको SUV को गन मेटल एक्सेंट के साथ पेश किया गया हैं। वही इंफोटेनमेंट के लिए एक 14-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया हैं, कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलने वाला हैं।

इतनी हैं कीमतें

MG की तरफ से Hector Snowstorm और Astor Blackstorm एडिशन की कीमतों की बात करे तो Hector Snowstorm की कीमत 21.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है जबकि Astor Blackstorm एडिशन की शुरुआती कीमत 13.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गयी है।

यह भी पढ़े –

Tata ने पेश कर दिया ब्लैक माफिया, बेहतरीन फीचर्स और 500 km तबड़तोड़ रेंज

Maruti की मस्त कार को बंपर डिस्काउंट पर अभी बनाये अपना, देखें डिटेल्स

CNG में तहलका मचाने Tata ने पेश की नयी कार, कीमत रखी बस इतनी

TVS की कंटाप बाइक की कीमतें हुई कम, खरीदने का एकदम सही मौका

Yamaha ने लांच किया एकदम डैशिंग स्कूटर, गजब के हैं फीचर्स

Leave a Comment