बाइक के दाम में मिलती है Qute RE60 कार, 70 Km/h की टॉप स्पीड के साथ मस्त माइलेज

WhatsApp Redirect Button

Qute RE60: अगर आप भी सस्ते दामों में कार खरीदने का प्लान बना रहे है लेकिन आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट होगी तो हम आपके लिए Qute RE60 कार लेकर आये हैं। जो आपके लिए एकदम परफेक्ट है इस कार में सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, और चाइल्ड सेफ़्टी लॉक जैसे फ़ीचर मिलते हैं, वहीं इसका माइलेज भी अच्छा खासा देखने को मिल जाता है। वैसे तो इसकी On-Road कीमत 6,57,604 लाख है। मगर इसे Rs. 80,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?

Qute RE60 कार की खासियत

इस कार में फिचटर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,एलॉय व्हील,ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्टेबल,लो फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर,टेकोमीटर, ग्लोब बॉक्स, रूफ कैरियर,चाइल्ड सेफ्टी लॉक,रिमोट कंट्रोल ऑडियो सिस्टम,यूएसबी पोर्ट जैसे अनेको फीचर्स मौजूद है।

Qute RE60 इंजन पावर

Bajaj Qute RE60 के इंजन की बात करें तो इस Qute RE60 की इंजन क्षमता काफी दमदार है। इसमें 216.6 cc का लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन लगा है। इसकी इंजन पावर 10.83 bhp है और यह इंजन 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Qute RE60 माइलेज और टॉप स्पीड

वही अगर इस कार के माइलेज की बात की जाये तो Qute RE60 कार के मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 43 किलोमीटर/ किलोग्राम है। साथ में बात की जाए इसकी टॉप स्पीड की तो इस कार में आपको 70 Km/h की टॉप स्पीड मिल रही है।

Qute RE60 कार की कीमत

अब बात करते हैं Qute RE60 कार के कीमत की तो बजाज क्यूट आरई60 की कीमत 3.61 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 3.61 लाख रुपये है। क्यूट आरई60 1 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें क्यूट आरई60 क्यूट सीएनजी बेस मॉडल है और बजाज आरई60 क्यूट सीएनजी टॉप मॉडल है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Qute RE60

बजाज क्यूट की माइलेज क्या है?

Qute RE60 कार पेट्रोल मोड में यह 35 किमी प्रति लीटर और सीएनजी मोड में 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

What is the price of Bajaj Qute RE60 on road in Delhi?

नई दिल्ली में बजाज क्यूट (आरई60) की ऑन रोड कीमत 3.96 लाख रुपये से शुरू है।

What is the top speed of Bajaj Qute?

Bajaj Qute की टॉप स्पीड 70 Km/h की है।

Can we add AC to Bajaj Qute?

बजाज क्यूट में एयर कंडीशनिंग, हीटिंग या ब्लोअर उपलब्ध नहीं हैं।

ये भी पढ़े-

 

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment