मार्केट में हुआ Duster का खौफ, इतनी कीमत में कर दिया धमाका

भारतीय बाजार में दिग्गह कार निर्माता कंपनियां अपनी शानदार गाड़ियों की पेशकश में लगी हुई हैं, इसी बीच अब खबरें आ रही हैं की दिग्गज कार कंपनी Renault अब अपनी शानदार पेशकश Renault Duster को पेश करने वाली हैं। कार में काफी बढ़िया मॉडिफिकेशन देखने को मिल रहे हैं जिसमे इंजन पावर और फीचर्स को अपग्रेड होते देखने को मिल रहे हैं।

एकदम ही तगड़े वाले अपग्रेड

Renault Duster में हुए बड़े अपडेट की बात करे तो इसमें आपको आकर्षक कस्टम रैप, चौड़ी बॉडी किट और बड़े एलॉय व्हील मिलने वाले है। कंपनी का कहना हैं की इससे कार को रोड पर अट्रैक्टिव लुक के साथ ही बेहतर रोड प्रेजेंस देने वाले हैं। Renault Duster में अब बड़े एलॉय व्हील दिए गए हैं जो की 20-इंच या 21-इंच की यूनिट हैं। कार में आपको अल्ट्रा-लो-प्रोफाइल टायर मिलेंगे जो की नार्मल यूनिट से काफी चौड़े हैं।

दो इंजन ऑप्शन के साथ

 

Renault Duster के इस नए 3rd जनरेशन में आपको इंजन ऑप्शन में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड और 1.3 TCe माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप का ऑप्शन देखने को मिल सकता हैं। पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको 138 hp और 1.3-लीटर इंजन में 128 hp की पावर देखने को मिल जाती है। माइल्ड हाइब्रिड का पावर थोड़ा कम हैं लेकिन यह मार्केट में AWD के साथ उपलब्ध रहने वाला एकमात्र ऑप्शन होने वाला है।

भारत में लांच

Renault की तरफ से इस नए डस्टर को भारतीय बाजार में 2025 के दिवाली के आसपास मार्केट में उतारा जा सकता है। वही इसकी कीमतों पर नजर डाले तो यह 10 लाख के करीब होने का अनुमान हैं, कार को मार्केट में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में लांच किया जाना हैं।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment