NINETY Electric Cycle फीचर्स
इस साइकिल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि Meraki की Ninety-One साइकिल में आपको F/R Mechanical 160 mm Disc Brakes मिलेंगे. इसके साथ ही इसमें आपको E-brakes का ऑप्शन भी मिलेगा इसके आलावा इस बायसिकल में आपको कंट्रोल करने के लिए IP66 unique display मिलेगा और बायसिकल को लॉक करने के लिए Key lock switch भी मिलेगा।NINETY Electric Cycle बैटरी और रेंज
इस NINETY ONE Electric Cycle को 18 इंच के फ्रेम के साथ पेश किया जाता है और यह 36V व 250W के पावरफुल मोटर के साथ आता है, जो 40 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। NINETY इलेक्ट्रिक साइकिल 6.3 Ah की क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी से लैस हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 45 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती हैं। आपको बता दें कि इस NINETY Electric Cycle को स्पीड शिमानो गियर्स के साथ पेश किया गया है। जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है।NINETY Electric Cycle कीमत
यदि इस NINETY Electric Cycle के कीमत की बात करें तो आपको इसके लिए 30,999 रुपये देने होंगे. वहीं कंपनी इस बायसिकल पर EMI का ऑप्शन भी दे रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बायसिकल को Black Red और Silver Gray कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। ये भी पढ़े-75 हजार रुपये की कीमत में जल्द लॉन्च होगी 60kmpl माइलेज वाली Honda Activa 7G स्कूटी