KTM को अभी ठीक कर देगी नयी Yamaha R15, देखने डिटेल्स

Yamaha R15: स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में Yamaha का नाम हमेशा से ही टॉप पर रहता हैं, ऐसे में कंपनी भी एक बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ियों की पेशकश में लगी रहती हैं। फ़िलहाल कंपनी ने अपनी फेमस लाइनअप Yamaha R15 में नया वेरिएंट जोड़ दिया हैं। चलिए आपको इसकी पूरी डिटेल्स देते हैं।

धाकड़ इंजन और माइलेज

नयी Yamaha R15 में आपको मिल रहा हैं एक 155cc का तगड़ा इंजन जो की बाइक को 18.4PS की धाकड़ पावर और 14.2Nm का धांसू टॉर्क बनाकर देता हैं। इस बेमिसाल इंजन के साथ बाइक आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकालकर देबे का वादा करती हैं।

मस्त हैं फीचर्स

Yamaha R15
Yamaha R15

Yamaha R15 में आपको स्टैण्डर्ड क्विकशिफ्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कण्ट्रोल के साथ ही एक कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। बाइक में आने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ड्यूल डिस्प्ले मोड – ट्रैक और स्ट्रीट में देखने को मिल रहा हियँ जिसमे आपको टाइम, औसत गति, औसत माइलेज, कूलेंट तापमान और बैटरी वोल्टेज जैसी जानकारी देखने को मिल जाती है।

इतनी हैं कीमत

भारीतय बाजार में Yamaha R15 की कीमतों की बात करे तो यह 1.85 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतों से मिलती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए आपको 2.10 लाख रूपए तक पड़ती हैं। बाइक में आपको सेफ्टी के लिए ABS के साथ ही ड्यूल डिस्क ब्रेक देखने को मिल रही हैं।

यह भी पढ़े –

छोरो के लिए टकाटक माल हैं 160 km रेंज वाली ये डैशिंग इलेक्ट्रिक बाइक, देखें डिटेल्स

इस दिवाली घर लाये Apache की डैशिंग बाइक सिर्फ इतनी कीमत में, जल्दी करे

मात्र इतने हजार में घर लाये चम चमाती Pulsar, जल्दी देखें

इस दिवाली सिर्फ 5 लाख में घर लाये 25 km माइलेज वाली मस्त फैमिली कार, देखिये

Kia की इस नयी कार का मार्केट में भौकाल हिट, लपक के दिए फीचर्स

Leave a Comment