Honda E MTB Electric Bicycle: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच अब मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। ग्राहकों को अब बाइक की जगह कम दुरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल भी एक बेहतरीन विकल्प लगने लगी है। चलिए आपको एक ऐसी एक बेहतरीन बाइक के बारे में बताते हैं।
एकदम मस्त रेंज
हम बात कर रहे हैं Honda E MTB Electric Bicycle के बारे में जो की काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है, इसमें आपको हाई पावर बनाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाती हैं जो की एक 2.89kwh की बैटरी से जोड़ी गयी हैं। इस पैक को चार्ज होने में कुल 2 घंटो का समय लगता हैं। एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद इस साइकिल को 50 km तक चलाया जा सकता हैं जो की काफी बढ़िया रेंज है।
बढ़िए फीचर्स
Honda E MTB Electric Bicycle कई बेहतरनी फीचर से लेस हैं जो की राइडर के लिए काफी काम के साबित होते हैं, इसमें एक छोटी सी 4.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई हैं जो की राइडर को स्पीड, चार्ज, टाइम और फ़ोन के अलर्ट भी दिखाता हैं। इस के पास एक USB सॉकेट भी आपको मिल जाता हैं जो की काफी यूज़ फुल हैं।
इतनी हैं कीमत
Honda E MTB Electric Bicycle की भारत में कीमतों की बात करे तो यह आपको 20,000 रुपयों की कीमत से मिलना शुरू हो जाती हैं जो की काफी किफायती भी हैं। आप बाइक को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जहाँ से आप आसान EMI प्लान भी बनवा सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti की फैमिली कार पर आया बंपर डिस्काउंट, खरीदने का बेहतरनी मौका
MG की इस ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक कार पर आया बंपर डिस्काउंट, अभी देखें
Brezza का खात्मा करने को तैयार हैं Nissan की नयी SUV, जल्दी देखें इसके डिटेल्स
हजारो के डिस्काउंट पर घर ले आये रंगदारी वाली ये भौकाली बाइक, जल्दी देखें
Punch ने कर डाला सबका पंचनामा, दमदार रूप में हुई लांच, देखने डिटेल्स