Punch ने कर डाला सबका पंचनामा, दमदार रूप में हुई लांच, देखने डिटेल्स

Tata Punch: दिग्गज कार कंपनी Tata ने अपनी मशहूर 5 सीटर SUV Tata Punch को अपडेट करके फिर से लांच कर दिया हैं, कंपनी ने इसमें काफी बढ़िया अपग्रेड के साथ नए वेरिएंट में पेश किया हैं। नयी कार की सभी डिटेल्स, फीचर्स और कीमतें आप नीचे पढ़ सकते हैं।

10 नए वेरिएंट में Tata Punch

दिग्गज कार कंपनी द्वारा लांच की गयी नयी Tata Punch को अब 10 वैरिएंट में पेश किया जा रहा है, जिन्हे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  1. प्योर
  2. प्योर (O)
  3. एडवेंचर
  4. एडवेंचर रिदम
  5. एडवेंचर एस
  6. एडवेंचर+ एस
  7. अचीव्ड+
  8. अचीव्ड+ एस
  9. क्रिएटिव+
  10. क्रिएटिव+एस

मस्त इंटीरियर फीचर्स

Tata Punch
Tata Punch

कंपनी द्वारा लांच की गयी नयी Tata Punch के इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, रियर AC वेंट, सेंटर आर्मरेस्ट मिल रहा हैं। इंफोटेनमेंट के लिए कार में आपको 10.25-इंच सिस्टम मिलने वाला हैं। कार के CNG वैरिएंट में भी यह सभी फीचर्स मिलने वाले हैं।

इतनी हैं कीमतें

Tata Punch में आपको 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। जिसमे आपको पेट्रोल और पेट्रोल+सीएनजी स्टैण्डर्ड देखने को मिलने वाले हैं, वही इसे 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT गियरबॉक्स के साथ बंडल किया गया है। भारतीय बाजार में इस नए Tata Punch सीरीज को 6.12 लाख रुपयों की एक्स शोरूम कीमतों से लाया गया हैं।

यह भी पढ़े –

Activa का सफाया कर देगी Hero की स्मार्ट स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में लाए घर

Tata ने फिर किया अपना भौकाल सेट, लांच की 500 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार

Yamaha ने लांच किया एकदम डैशिंग स्कूटर, गजब के हैं फीचर्स

Tata को लपेटने का पूरा प्लान तैयार कर बैठी हैं MG, 331 km की बेमिसाल रेंज

TVS की कंटाप बाइक की कीमतें हुई कम, खरीदने का एकदम सही मौका

Maruti ने दिया अपनी 7 सीटर पर बंपर डिस्काउंट, अभी देखें

Leave a Comment