QJ Motor SRC 250: अगर आप भी इस त्योहार के सीजन में अपने लिए कोई बढ़िया सी बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जो की लुक के मामले में भी एकदम बिंदास हो और क्लासिक हो तो आपके लिए QJ Motor की SRC 250 और SRC 500 पर काफी बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं। इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको आगे देने वाले हैं।
QJ Motor SRC 250
आपको बता दें की QJ SRC 250 एक रेट्रो-स्टाइल वाली स्ट्रीट बाइक है जिसमे आपको 249cc का हाई पावर इंजन देखने को मिलता है। जिसके द्वारा बाइक को 8,000rpm पर 17.61bhp की पावर और 6,000rpm पर 17Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
QJ Motor SRC 500

QJ SRC 500 बाइक की बात करे तो इसमें आपको 480cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता हैं जो की 5,750rpm पर 25.15bhp की पावर और 4,250rpm पर 36Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलते है।
इतना मिल रहा है डिस्काउंट
QJ Motor SRC 250 की कीमतों की बात करे तो यह आपको 1.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम से मिलती है लेकिन अभी आपको इसपर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वही SRC 500 की कीमतें 2.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम रहती हैं लकिन अभी आपको इसपर 40,000 रुपयों की छूट मिल रही हैं।
यह भी पढ़े –
Activa का सफाया कर देगी Hero की स्मार्ट स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में लाए घर
Tata ने फिर किया अपना भौकाल सेट, लांच की 500 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार
Yamaha ने लांच किया एकदम डैशिंग स्कूटर, गजब के हैं फीचर्स
TVS की कंटाप बाइक की कीमतें हुई कम, खरीदने का एकदम सही मौका
Tata को लपेटने का पूरा प्लान तैयार कर बैठी हैं MG, 331 km की बेमिसाल रेंज