Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black: दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपने पोर्टफोलियो में अब एक और नयी बुलट को जोड़ दिया हैं जिसके नाम बटालियन ब्लैक एडिशन नाम दिया हैं। बाइक को काफी बढ़िया कीमतों में कंपनी ने पेश किया है जिसकी जानकारी आपको जानना बहुत जरुरी हैं।
एकदम कंटाप एडिशन
Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black एडिटोइन में आपको बाइक का वही विंटेज वाला लुक देखने को मिलता है इसमें आपको पुरानी वाली धाकड़ बुलट का फीलिंग मिलने वाला हैं। इस नए एडिशन को खासकर उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो की स्टाइल और मजबूती दोनों अपनी बाइक में चाहते है। यह आपको कंपनी के 25 डीलरशिप पर टेस्ट के लिए उपलब्ध है।
इंजन पावर
Royal Enfield Bullet 350 Battalion Black एडिशन में पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको एक 349cc का दमदार इंजन मिलने वाला है जो की बाइक को 6100rpm पर 20.2ps की धाकड़ पावर और 4000rpm पर 27nm का बेमिसाल टॉर्क बनाकर देने वाली है। बटालियन ब्लैक एडिशन को मिलिट्री वैरिएंट के ऊपर रखा गया है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में इस लाजवाब एडिशन की कीमतें 1.75 लाख रुपय एक्स शोरूम तक रखी गयी है, आप चाहे तो आपके नजदीकी डीलर पर जाकर इसके टेस्ट ड्राइव ले सकते है और बुक भी कर सकते हैं। बाइक को आकर्षक बनाते हैं इसके बेंच सीट, हाथों से पेंट की गई गोल्ड पिनस्ट्रिप्स, सिग्नेचर बुलेट टैंक और साइड पैनल पर 3D बैज।
यह भी पढ़े –
पेट्रोल के मारे अब CNG बाइक को अपना बना रहे ग्राहक, सिर्फ इतनी कीमत में
Toyota की मस्त कार को हजारो के डिस्काउंट पर अभी खरीदें, जल्दी देखें
Ola का गेम बजाने के लिए काफी हैं 100 km रेंज वाले ये बेमिसाल इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS की ये गुरु बाइक की कीमतों में आयी गिरवाट, खरीदने का सबसे सही मौका
MG ने किया बड़ा कांड, दो धाकड़ SUV पेश कर किया जादू