Yamaha RX 100 से बेहतर नहीं होगी बाइक, 100 km माइलेज से जीतेगी दिल

Yamaha RX 100: भारत के टू व्हीलर मार्केट में बहुत जल्द दिग्गज बाइक कंपनी अपनी फेमस ओल्ड बाइक Yamaha RX 100 को फिर से पेश करने वाली हैं। बाइक में अब काफी बड़े बदलाव आपको देखने को मिलने वाले हैं जिसके बाद ग्राहकों का ध्यान इस्पे आने वाला हैं। इसके पूरी डिटेल्स हम आपको देने वाले हैं।

एकदम कंटाप हैं इंजन

Yamaha RX 100 में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको 110cc के एक बेहतरीन इंजन मिलेगा जो की बाइक को 10 Ps की हाई पावर 17.3Nm का बेखबर टॉर्क बनाकर देने वाला हैं जिससे यह बाइक मार्केट की एक पॉवरफुल बाइक बन जाएगीे। वही बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो यह आपको 100 km तक का बेधड़क माइलेज देने वाली हैं।

फीचर्स से भरपूर

Yamaha RX 100
Yamaha RX 100

Yamaha RX 100 को अपडेट कर दिया जाएगा जिसके बात अब इसमें आपको डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमे एक डिजिटल क्लस्टर शामिल रहने वाला हैं जो की बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देने वाला हैं जिससे आप स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर पाएंगे हुए कॉल /SMS अलर्ट जैसे जानकारी भी देख पाएंगे।

इतनी रहेगी कीमत

Yamaha RX 100 को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में आने वाले कुछ ही महीनो में पेश कर दिया जायेगे हैं, लांच की बाद 110cc सेगेमेंट में बाइक काफी तेहलका मचा सकती हैं। बाइक की कीमतों की बात करे तो यह आपको 80,000 रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से मिलने वाली हैं।

यह भी पढ़े –

MG की इस ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक कार पर आया बंपर डिस्काउंट, अभी देखें

हजारो के डिस्काउंट पर घर ले आये रंगदारी वाली ये भौकाली बाइक, जल्दी देखें

Punch ने कर डाला सबका पंचनामा, दमदार रूप में हुई लांच, देखने डिटेल्स

Tata के मुँह पे तमाचा मर रही ये कार, बिक गयी 1 लाख यूनिट

Maruti की फैमिली कार पर आया बंपर डिस्काउंट, खरीदने का बेहतरनी मौका

Leave a Comment