Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: घर में बच्चो के लिए या अपने लिए अगर आप भी कोई बढ़िया से स्कूटर की तलाश में लगे हुए हैं तो आपके लिए Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता हैं, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्युकी फिलाहल कंपनी की तरफ से स्कूटर पर काफी बढ़िया ऑफर भी देखने को मिल रहे हैं।
इंजन पावर और माइलेज
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में आपको मिल जाता हैं एक 125cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक काफी हाई पावर वाला इंजन हैं जो की स्कूटर को 8.2PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क बनाकर देता है। वही इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करेंगे तो यह आपको 68 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिल जाता हैं।
फीचर्स
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid में मिलने वाले फीचर्स की बात करेंगे तो इसमें आपको मल्टी-फ़ंक्शन की स्विच और दोनों वेरिएंट में 21-लीटर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिल जाता है। स्कूटर के डिस्क वेरिएंट में आपको एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता हैं जो की ‘यामाहा स्कूटर आंसर बैक’ ऐप का उपयोग करके भीड़-भाड़ वाली पार्किंग में स्कूटर को ढूंढने में मदद करता है।
कीमतें और ऑफर
भारतीय बाजार में Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की कीमतों की बात करें तो यह आपको 80,000 रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से मिलने लगती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए आपको 95,000 रुपयों तक पड़ती हैं। लेकिन फ़िलहाल yamaha की तरफ से ऑफर में आपको हजारो रुपयों के कैशबैक का फायदा भी मिल सकता हैं, इसके लिए आप नजदीकी Yamaha डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Yamaha RX 100 से बेहतर नहीं होगी बाइक, 100 km माइलेज से जीतेगी दिल
इससे मजबूत Pulsar नहीं मिलेगी, सिर्फ इतनी कीमतों अभी खरीदें
Honda की मस्त इलेक्ट्रिक बाइक, आसान कीमत में खरीदें
Thar को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी देखें डिटेल्स
Maruti की मस्त कार को बंपर डिस्काउंट पर अभी बनाये अपना, देखें डिटेल्स