TVS Star City Plus: बाइक खरीदने की योजना बना रहे ग्रहको के लिए अक्सर कोनसी बाइक लेनी हैं इसके लिए कन्फूजन रहता हैं, ऐसे में उनके लिए कुछ बाइक के बारे में जानना बहुत जरुरी हो जाता हैं। आज हम आपको TVS Star City Plus के बारे बताने वाले हैं जिसकी कीमतें भी काफी किफायती हैं और यह काफी पसंद की जाने वाली बाइक हैं।
इंजन पावर और माइलेज
TVS Star City Plus में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको एक 109cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है जो की बाइक को 7350rpm पर 8.08PS की पावर और 4500rpm पर 8.7Nm टॉर्क बनाकर देता है। बाइक में आपको 10 लीटर का फ्यूल का टैंक मिलता हैं वही मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं।
फीचर्स
TVS Star City Plus में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डाले तो इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हैं जो की बाइक की सर्विस रिमाइंडर, मालफंक्शन इंडिकेटर जैसी डिटेल्स देता है साथ ही इको और पावर की जानकारी देता हैं। बाइक के हेडलाइट काउल के पीछे USB चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।
इतनी हैं कीमतें
TVS Star City Plus की भारतीय बाजार में कीमतों की बात करे तो यह 75,000 रुपयों से लेकर 78,000 रुपयों तक रहती हैं, जो की काफी किफायती कीमत मानी जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई बजट के अंदर की बाइक ढूंढ रहे थे जो की माइलेज भी काफी बढ़िया निकाल दें तो आपके लिए TVS Star City Plus एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti की फैमिली कार पर आया बंपर डिस्काउंट, खरीदने का बेहतरनी मौका
MG की इस ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक कार पर आया बंपर डिस्काउंट, अभी देखें
Brezza का खात्मा करने को तैयार हैं Nissan की नयी SUV, जल्दी देखें इसके डिटेल्स
Tata ने पेश कर दिया ब्लैक माफिया, बेहतरीन फीचर्स और 500 km तबड़तोड़ रेंज
CNG में तहलका मचाने Tata ने पेश की नयी कार, कीमत रखी बस इतनी