Revolt RV1 : महंगाई के इस ज़माने में जेब से पेट्रोल का खर्चा तो कम होता ही नहीं है, ऐसे में ग्राहकों को तलाश रहती हैं इलेक्ट्रिक गाडियो की जिसमे उनका पेट्रोल का पैसे बचाया जा सके। हम आपको आज एक तगड़ी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाली हैं जिसमे आप काफी कम खर्चे पर मजे ले सकते हैं।
160 km की मस्त रेंज
हम बात कर रहे है Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसमे आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिल जा रहे है जिसमे से एक 2.2 kWh का बैटरी पैक है जो की बाइक को 100 km की रेंज देता हैं साथ ही दूसरा ऑप्शन 3.24kWh बैटरी पैक का रहने वाला है जिसमे आपको 160 km तक की रेंज देखने को मिल जा रही है।
मस्त है फीचर्स
Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको IP67-रेटेड बैटरी मिलती हैं जिससे यह पानी लगने पर भी खराब नहीं होती हैं। अट्रैक्टिव लुक के साथ ही बाइक में आपको LED हेडलाइट्स, 6 इंच का एक डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल डिस्क ब्रेक, स्पीड मोड और रिवर्स मोड मिलता जैसे फीचर्स मिल जाते है।
इतनी है कीमतें
भारतीय बाजार में Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक की दो वैरिएंट्स RV1 और RV1+ में उपलब्ध रखा गया हैं, वही इनकी कीमतों पर नजर डालेंगे तो यह आपको 85,000 रुपय और 1 लाख रूपए तक पड़ जाते हैं। बाइक के बढ़िया लुक और तगड़े रेंज के कारण यह युवाओं के अंदर काफी पसंद की जा रही हैं।
यह भी पढ़े –
सॉलिड कलर ऑप्शन के साथ गरीबों के बजट में आती है Hero Splendor Plus बाइक, कीमत मात्र इतनी
बाइक के दाम में मिलती है Qute RE60 कार, 70 Km/h की टॉप स्पीड के साथ मस्त माइलेज
Bajaj लाई है 115.45 CC इंजन वाली धाकड़ बाइक, देती है 80 KM माइलेज
मार्केट में हुआ Duster का खौफ, इतनी कीमत में कर दिया धमाका
7 लाख रूपए शोरूम कीमत के साथ Maruti S-Cross Car लॉन्च होने को तैयार