Maruti Suzuki Swift CNG: देश में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के चलते अब लोगो का ध्यान CNG गाड़ियों की तरफ बढ़ रहा हैं ऐसे में दिग्गज कंपनी भी CNG गाड़ियों की पेशकश में लगी हुई है। फ़िलहाल Maruti Suzuki की तरफ से फेमस कार Swift का CNG वेरिएंट पेश कर दिया गया है इसकी पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ सकते है।
इंजन पावर
Maruti Suzuki Swift CNG में आपको मिल जाता है एक 1.2-लीटर का Z-सीरीज थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, यह काफी किफायती इंजन है जो की 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। CNG में यह इंजन 69bhp की पावर और 102Nm पीक टॉर्क बनाती है। वही इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करे तो यह 32.85 km/kg तक का रहने वाला है।
झक्कास फीचर्स
Maruti Suzuki Swift CNG में आपको कुछ बेहतरीन फीचर्स ऑफर किये जा रहे है जैसे ब्राइट LED लाइट सेटअप, 15-इंच के आकर्षक एलॉय व्हील, 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलते हैं।
कीमतें
Maruti Suzuki Swift CNG को देश में 3 वेरिएंट VXi, VXi (O) और ZXi में पेश किया गया है, जिनकी कीमतों पर नजर डाले तो यह 8.19 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू रहने वाली है। मार्केट में इस कार का मुकाबला ग्रैंड i10 निओस और टियागो CNG से रहने वाला है।
यह भी पढ़े –
पेट्रोल के मारे अब CNG बाइक को अपना बना रहे ग्राहक, सिर्फ इतनी कीमत में
Toyota की मस्त कार को हजारो के डिस्काउंट पर अभी खरीदें, जल्दी देखें
Ola का गेम बजाने के लिए काफी हैं 100 km रेंज वाले ये बेमिसाल इलेक्ट्रिक स्कूटर
MG ने किया बड़ा कांड, दो धाकड़ SUV पेश कर किया जादू
चाहे कोई आ जाए जलवा तो Splendor का ही रहेगा, सिर्फ इतनी कीमत से खरीदें