Bajaj : अगर आप इन दिनों बजाज की बाइक खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल 2024 Bajaj Platina बाइक के बारे में बताएँगे जिसमे में 115.45 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है। ये बाइक 115.45 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन के साथ 80 KM का माइलेज भी देने में सक्षम है। आइये जानते हैं 2024 Bajaj Platina बाइक के फीचर्स, इंजन पावर और कीमत के बारे में
2024 Bajaj Platina फीचर्स
वही बात अगर फीचर्स की करें तो इसमें कंपनी की तरफ से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, गैर पोजीशन इंडिकेटर जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
2024 Bajaj Platina इंजन पावर
2024 Bajaj Platina बाइक में 115.45 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा हुआ है। आपको बता दे कि यह दमदार इंजन 7000 Rpm पर 8.48 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 5000 Rpm पर 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस मोटर को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बजाज प्लेटिना 100 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है ।
2024 Bajaj Platina माइलेज
वही अगर 2024 Bajaj Platina बाइक के माइलेज की बात की जाये तो 2024 Bajaj Platina बाइक 80, किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। साथ ही इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
2024 Bajaj Platina कलर ऑप्शन और ब्रेकिंग सिस्टम
आपको बता दें कि बजाज प्लेटिना 100 बाइक को 4 कलर्स में लॉन्च किया गया है जिसमे ब्लैक और रेड, ब्लैक और सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड, ब्लैक और ब्लू रंग शामिल है। एवं इस बाइक में 135 mm का हाइड्रोलिक, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया है। और रीयर में 110 mm का स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। वही बात करे इसके ब्रेक्स की तो फ्रंट में 130 mm का ड्रम ब्रेक (प्लेटिना 100 KS और ES ड्रम) दिया गया है । और रीयर में 110 mm ड्रम एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
2024 Bajaj Platina कीमत
अब अगर हम2024 Bajaj Platina बाइक के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजारों में 2024 Bajaj Platina बाइक की कीमत लगभग 71,354 है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट कि कीमत 80,744 रुपए है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- 2024 Bajaj Platina
2024 में प्लेटिना की कीमत क्या है?
भारतीय बाजारों में 2024 Bajaj Platina बाइक की कीमत लगभग 71,354 है।
प्लेटिना 1 लीटर पेट्रोल में कितने किलोमीटर चलती है?
प्लेटिना 100 का रियल माइलेज 72 किमी/लीटर है।
प्लेटिना की टॉप स्पीड कितनी है?
प्लेटिना की टॉप स्पीड 90 कि॰/घं॰ है।
ये भी पढ़े-
- 75 हजार रुपये की कीमत में जल्द लॉन्च होगी 60kmpl माइलेज वाली Honda Activa 7G स्कूटी
- मार्केट में नई इलेक्ट्रिक बाइक 170km की रेंज और कम कीमत वाली Matter Aera Electric Bike
- मार्केट में तहलका मचा रही है Yamaha की प्रीमियम स्कूटर स्टाइलिश लुक के साथ एडवांस फिचर्स देखे डिटेल्स
- नई Mahindra Bolero का माइलेज और शानदार फीचर्स जो मार्केट में बवाल किया
- स्पोर्ट बाइक चाहिए तो आज ही घर ले जाएँ Bajaj Dominar 400 Bike, कीमत आपके बजट में