स्पोर्ट बाइक चाहिए तो आज ही घर ले जाएँ Bajaj Dominar 400 Bike, कीमत आपके बजट में

अगर आप भी साल 2024 में एक बेहतरीन स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आये हैं बजाज की एक शानदार और स्पोर्ट लुक वाली मस्त नाइके जिसका नाम डोमिनार 400 है आपके लिए ये बाइक एकदम बेस्ट और परफेक्ट बाइक होगी। कंपनी ने इस बाइक को नए टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। ये बाइक 373.3 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है जो शानदार माइलेज भी देती है। आइये जानते हैं Bajaj Dominar 400 Bike के बारे में विस्तार से

Bajaj Dominar 400 Bike की खासियत

वही अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो कंपनी ने इसमे काफी बेहतरीन फीचर्स दिए है जिसमे आपको डुअल चैनल एबीएस सिस्टम मिल जाता है साथ ही इसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लासटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, अडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, एलईडी हेड्लाइट जैसे शानदार फीचर्स मिल जाते है।

Bajaj Dominar 400 Bike का इंजन

वही अगर इस बाइक के इंजन की बात की जाये तो इस स्पोर्ट्स बाइक में 373.3 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 40 पीएस की पावर और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Bajaj Dominar 400 Bike का माइलेज

Bajaj Dominar 400 बाइक अपने दमदार इंजन के साथ 155 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है वही माइलेज की बात करें तो इसमें केवल 27 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।

Bajaj Dominar 400 Bike कीमत डिटेल

अब जब्त करते हैं Bajaj Dominar 400 Bike के कीमत के बारे में तो आपको बता दें कि बजाज डोमिनार 400 की कीमत 2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। और ये मोटरसाइकिल केवल एक स्टैंडर्ड वेरिएंट में आती है।

ये भी पढ़े-

  1. मस्त माइलेज और शानदार फीचर्स से लैस है नई Maruti Baleno, जानें कीमत
  2. टॉप स्पीड से उड़ती है Kawasaki की ये शानदार बाइक, कम कीमत में
  3. सिंगल चार्ज में 105 km की रेंज देगी NINETY Electric Cycle, देखें कीमत
  4. 75 हजार रुपये की कीमत में जल्द लॉन्च होगी 60kmpl माइलेज वाली Honda Activa 7G स्कूटी
  5. New Jawa 42 Bobber के आते ही Royal Enfield ने बंद कर दी अपनी फड़फड़ाहट

 

Leave a Comment