Ola का गेम बजाने के लिए काफी हैं 100 km रेंज वाले ये बेमिसाल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Zelio Mystery electric scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए फ़िलहाल काफी बढ़िया मौका हैं, क्युकी मार्केट में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं जो की काफी कम कीमतों में आपको बढ़िया वाली रेंज निकालकर दें सकता है। स्कूटर की पूरी डिटेल्स आप नीचे पढ़ पाएंगे।

100 km की बिंदास रेंज

Zelio Mystery electric scooter में आपको मिल जाती है एक 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी, जो की एक 72V मोटर को पावर देने का काम करती है। यह काफी हाई पावर मोटर है जो की स्कूटर को 70 kmph की टॉप स्पीड देती है, वही इसमें मिलने वाली रेंज की बात करे तो यह आपको 100km तक की रेंज देने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 120 kg है और इसमें 180 kg की पेलोड क्षमता है।

तगड़े फीचर्स

Zelio Mystery electric scooter
Zelio Mystery electric scooter

Zelio Mystery electric scooter में सेफ्टी के लिए आपको कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है। वही इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे आपको सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलार्म भी मिलता हैं। अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, मोबाइल चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग भी मिलती है।

सिर्फ इतनी कीमत में

Zelio Mystery electric scooter की कीमतों पर नजर डालेंगे तो यह आपको मार्केट में 82,000 रुपयों की शुरुवाती कीमतों से मिलने लगती है। इसमें आपको चार कलर ऑप्शन रेड, ग्रे, ब्लैक और सी ग्रीन में उपलब्ध रहने वाला है।

यह भी पढ़े –

Honda की बेधकड़ बाइक कम कीमतों में भी आजाएगी घर, जल्दी देखें

Nissan की नयी SUV ने बढ़ाया Punch और Nexon की टेंशन, कीमत इतनी

7 हजार के तगड़े कैशबैक पर घर लाये Yamaha की डैशिंग बाइक, देखें कैसे

MG की इस ताबड़तोड़ इलेक्ट्रिक कार पर आया बंपर डिस्काउंट, अभी देखें

Maruti की फैमिली कार पर आया बंपर डिस्काउंट, खरीदने का बेहतरनी मौका

Leave a Comment