Simple One Electric Scooter: दोस्तों अगर आप भी किसी बढ़िया से इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं जिसे आप काफी बढ़िया कीमतों में घर ला सके हैं और अच्छी रेंज का मजा उठा सके तो आपके लिए हम एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी लेकर आये हैं, इसका नाम हैं Simple One Electric Scooter जिसमे आपको काफी बढ़िया फीचर्स और रेंज मिल रही हैं।
बड़ा बैटरी पैक
Simple One Electric Scooter में आपको मिल जा रही हैं एक 5.0 kWh का बैटरी पैक जो की स्कूटर को 8.5 kW का पावर बनाकर देता है। बता दें की इसकी सहायता से स्कूटर सिर्फ 2.77 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है। वही इसके टॉप स्पीड की बात कर लें तो यह आपको 105 km/h तक की देखने को मिलने वाली है।
बढ़िया फीचर्स
Simple One Electric Scooter में आपको सेफ्टी के लिए CBS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता हैं साथ ही इसमें 35 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। सुविधा के लिए स्कूटर में आपको USB चार्जिंग, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, रिमोट अलर्ट, OTA अपडेट देखने को मिल जाते हैं। चस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक भी दिया है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.66 लाख रूपए तक रहती है जिसमे आपको 212 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देखने को मिल जाती हैं। स्कूटर को आप किस्तों पर भी खरीद सकते हैं। स्टूडेंट के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन साबित होता हैं।
यह भी पढ़े –
सॉलिड कलर ऑप्शन के साथ गरीबों के बजट में आती है Hero Splendor Plus बाइक, कीमत मात्र इतनी
बाइक के दाम में मिलती है Qute RE60 कार, 70 Km/h की टॉप स्पीड के साथ मस्त माइलेज
Bajaj लाई है 115.45 CC इंजन वाली धाकड़ बाइक, देती है 80 KM माइलेज
नए अवतार में आ रही है 4 दशक पुरानी Yamaha RX 100 बाइक, देखें कीमत
85km/h की टॉप स्पीड से दौड़ती है Honda Activa 6G स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ माइलेज भी मस्त