टॉप स्पीड से उड़ती है Kawasaki की ये शानदार बाइक, कम कीमत में

WhatsApp Redirect Button
Kawasaki : जापान की ऑटो मोबाइल कंपनी कावासा की ने भारत देश में अपनी नई बाइक ‘KX65’ को लॉन्च कर दिया है। नई Kawasaki KX65 कंपनी की सबसे छोटी और सबसे कम दाम वाली बाइक है जिसका वजन सिर्फ 60 किलो है। ये बाइक भारतीय युवाओ को 51 km/h की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी। ये बाइक पहाड़ो और कच्चे सडको पर आसानी से चल सकेगी।

Kawasaki KX65 फीचर्स

आपो बता दें कि Kawasaki की ये बाइक ऑफ-रोड ओरिएंटेड डिजाइन एलिमेंट्स जैसे लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, अपस्वेप्ट टेल पैनल, मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल और ट्यूब-टाइप टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील जैसे अनेको फीचर्स से लैस है। साथ ही Kawasaki KX65 में 14 इंच का फ्रंट व्हील और 12 इंच का रियर व्हील दिए गए हैं।

Kawasaki KX65इंजन एंड पावर

Kawasaki KX65 बाइक में 64cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन से लैस है, KX65 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया हैं। एवं इस मोटर साइकिल में 6 स्पीड रिटर्न ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।

Kawasaki KX65 माइलेज एंड परफॉर्मेंस

वही अगर Kawasaki के इस बाइक के माइलेज की बात की जाये तो ये मोटर साइकिल आपको 30kmpL तक का माइलेज देने में सक्षम है, यानि आप इस बाइक से 30km तक आसानी से सफर कर सकते हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 51 km/h है।

Kawasaki KX65 कीमत

अब बात करें Kawasaki KX65 बाइक के Price की तो कंपनी ने भारतीय बाजार में कावासाकी KX65 की कीमत 3.12 लाख रुपए दिल्ली एक्स शो-रूम प्राइस रखी हैं। अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Kawasaki KX65

Kawasaki KX65 Top Speed?

Kawasaki KX65 बाइक की टॉप स्पीड 51 km/h है।

What Is The Price Of Kawasaki KX65 in India?

कंपनी ने भारतीय बाजार में कावासाकी KX65 की कीमत 3.12 लाख रुपए दिल्ली एक्स शो-रूम प्राइस रखी हैं।

What Is The Mileage of Kawasaki KX65?

Kawasaki KX65 मोटर साइकिल 30kmpL तक का माइलेज देने में सक्षम है। ये भी पढ़े-
  1. मस्त माइलेज और शानदार फीचर्स से लैस है नई Maruti Baleno, जानें कीमत
  2. सिंगल चार्ज में 105 km की रेंज देगी NINETY Electric Cycle, देखें कीमत
  3. 75 हजार रुपये की कीमत में जल्द लॉन्च होगी 60kmpl माइलेज वाली Honda Activa 7G स्कूटी
  4. Gram Rojgar Sewak Bharti 2024: ग्राम रोजगार सेवक के 375 पदों पर बहाली, 12वीं पास करें आवेदन
WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment