Yamaha RayZR Street Rally 125 Fi: अगर आप भी कोई बढ़िया सा स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर खीरदने की योजना बना रहे थे तो आपके लिए Yamaha की तरफ एक बढ़िया खबर आ रही हैं क्युकी कंपनी ने फ़िलहाल अपना एक नया स्कूटर पेश कर दिया हैं जो की लुक और फीचर्स के मामले में एकदम ही झक्कास रहने वाला हैं।
एकदम ही हाई पावर इंजन
Yamaha RayZR Street Rally 125 Fi स्कूटर में आपको मिल रहा हैं एक 125cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन, यह एक काफी हाई पावर वाला इंजन हैं जो की स्कूटर को 6500rpm पर 8.2hp की पावर बनाकर देता हैं। स्कूटर हाइब्रिड पावर असिस्ट के साथ 5000rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क भी बनाता है। सस्पेंशन में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक मिल रहे हैं।
गजब के फीचर्स

Yamaha RayZR Street Rally 125 Fi में आपको नया आंसर बैक’ फीचर देखने को मिल रहा है जो की राइडर को गाड़ियों भीड़ में भी इंडिकेटर फ्लैश करके और बीप की आवाज से अपने स्कूटर को खोजने में मदद करता है। इसके लिए यूजर को Y-Connect ऐप का यूज़ करने होता हैं।
इतनी हैं कीमतें
Yamaha RayZR Street Rally 125 Fi के इस नए स्कूटर की कीमतें 98,130 रुपए एक्स शोरूम रखी रखी गई है। स्कूटर में लुक को बढ़ाने के लिए नंबर प्लेट होल्डर के ऊपर LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) देखने को रही हैं। मार्केट में इसका मुकाबला TVS एनटॉर्क 125, होंडा डिओ 125 और सुजुकी एवेनिस 125 जैसे मॉडल से रहने वाला है।
यह भी पढ़े –
TVS की कंटाप बाइक की कीमतें हुई कम, खरीदने का एकदम सही मौका
Tata को लपेटने का पूरा प्लान तैयार कर बैठी हैं MG, 331 km की बेमिसाल रेंज
Yamaha की ये धाकड़ बाइक कर देती हैं KTM की छुट्टी, सिर्फ इतने में खरीदें
Activa का सफाया कर देगी Hero की स्मार्ट स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में लाए घर
चटक डिज़ाइन और फीचर्स से लेस हैं Bajaj का इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिये डिटेल्स