TATA Motors Limited Company Vacancy 2024: टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी ने Customer Support Service,Accountant,Sales,Security Boy,Helper,Sr Manager,Personal Assistant,Trainee Engineering ,Manager Other Posts के पद पर भर्ती निकाली गई है। जिसमे 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई पास उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट careers.tatamotors.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 तिथियां
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 6 जुलाई 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2024
TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 पद
- Customer Support Service
- Accountant
- Sales
- Security Boy
- Helper
- Sr Manager
- Personal Assistant
- Trainee Engineering
- Manager Other Posts
TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता
टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी ने Customer Support Service,Accountant,Sales,Security Boy,Helper,Sr Manager,Personal Assistant,Trainee Engineering ,Manager Other Posts के पद पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गई है जिसमे 10वीं, 12वीं, एवं स्नातक उत्तीर्ण शामिल है। शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित अन्य जानकारी आप इस भर्ती के नोटिफिकेशन में प्राप्त कर सकते हैं।
TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है ध्यान रहे उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, एवं उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया
टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन, डायरेक्ट इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 सैलरी
वही अगर TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 में विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों के वेतन की बात की जाये तो TATA Motors Limited Company में चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पद के अनुसार वेतन दिया जायेगा जिसकी जानकारी निचे टेबल में दी गई है।
पद | औसत वेतन (प्रति वर्ष) | वेतन सीमा (प्रति वर्ष) |
---|---|---|
ग्राहक सहायता सेवा | 3.3 लाख | 2.2 लाख – 6.5 लाख |
उपभोक्ता सेवा | 3.7 लाख | 2.9 लाख – 5.5 लाख |
लेखाकार | 9.1 लाख | 5.7 लाख – 7 लाख |
प्रशिक्षु इंजीनियरिंग | 4.2 लाख | 2.1 लाख – 6.2 लाख |
सेल्स | 2.1 लाख | 1.6 लाख – 4 लाख |
TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 आवेदन शुल्क
निशुल्क।
TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 आवेदन प्रक्रिया
- TATA Motors Limited Company Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट careers.tatamotors.com पर जाएँ।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर “TATA Motors Limited Company Vacancy 2024” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान पूर्वक पढे।
- अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर Click करके फॉर्म भरें।
- इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करके आवेदन फीस का भुगतान करें ।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
ये खबरे भी पढ़े :-