MSME Recruitment 2024 : नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय इंदौर में कार्यालय सहायक, CNC ऑपरेटर,इंजीनियर ट्रेनी-मैकेनिकल,इंजीनियर ट्रेनी- मेक्ट्रोनिक्स,इंजीनियर ट्रेनी-कंप्यूटर साइंस,आईटीआई-मशीनिस्ट,आईटीआई-फिटर,आईटीआई- इलेक्ट्रीशियन,आईटीआई-टर्नर के कुल 27 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन सभी अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है वही इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
जो भी इच्छुक और योगी उम्मीदवार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में कार्यालय सहायक, CNC ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 27 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं आईए जानते हैं इस भर्ती में किस प्रकार से आवेदन करना है एवं शैक्षणिक योग्यता के क्या मांगी गई है.
पद एवं पदों की संख्या
पदनाम | संख्या |
ऑफिस असिस्टेंट | 02 |
सीएनसी ऑपरेटर | 08 |
इंजीनियर ट्रेनी – मैकेनिकल | 03 |
इंजीनियर ट्रेनी – मेक्ट्रॉनिक्स | 03 |
इंजीनियर ट्रेनी – कंप्यूटर साइंस | 03 |
आईटीआई – मशीनिस्ट | 03 |
आईटीआई – फिटर | 02 |
आईटीआई – इलेक्ट्रीशियन | 01 |
आईटीआई – टर्नर | 02 |
MSME Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित है :
पदनाम | आवश्यक योग्यता |
ऑफिस असिस्टेंट | कोई भी ग्रेजुएशन + बेसिक कंप्यूटर |
सीएनसी ऑपरेटर | सीएनसी डिप्लोमा/डिग्री |
इंजीनियर ट्रेनी – मैकेनिकल | मैकेनिकल में इंजीनियरिंग |
इंजीनियर ट्रेनी – मेक्ट्रॉनिक्स | मेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग |
इंजीनियर ट्रेनी – कंप्यूटर साइंस | कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग |
आईटीआई – मशीनिस्ट | मशीनिस्ट में आईटीआई |
आईटीआई – फिटर | फिटर में आईटीआई |
आईटीआई – इलेक्ट्रीशियन | इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई |
आईटीआई – टर्नर | टर्नर में आईटीआई |
आयु सीमा
कार्यालय सहायक, CNC ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना अनिवार्य है वही उम्मीदवारों की आयु की गणना नोटिफिकेशन के आधार पर मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
वहीं अगर चयन प्रक्रिया की बात कर लिया जाए तो कार्यालय सहायक, CNC ऑपरेटर समेत अन्य सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा वहीं इन सभी पदों पर उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से अपना बायोडाटा सेंड करना होगा।
आवेदन शुल्क
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में कार्यालय सहायक, CNC ऑपरेटर समेत अन्य पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क में विभाग की तरफ से छूट दिया गया है, उम्मीदवार इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में निकाली गई भर्ती कार्यालय सहायक, CNC ऑपरेटर,इंजीनियर ट्रेनी-मैकेनिकल,इंजीनियर ट्रेनी- मेक्ट्रोनिक्स,इंजीनियर ट्रेनी-कंप्यूटर साइंस,आईटीआई-मशीनिस्ट,आईटीआई-फिटर,आईटीआई- इलेक्ट्रीशियन,आईटीआई-टर्नर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग के ईमेल आईडी पर अपना बायोडाटा सेंड कर आवेदन कर सकते हैं।
बायोडाटा सेंड करने का ईमेल : patogm@igtr.indore.com
ये भी पढ़े :