MP Warehousing Recruitment : मध्य प्रदेश हाउसिंग कॉरपोरेशन में चौकीदार, सहायक लेखापाल समेत कुल 65 पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर चयन 

WhatsApp Redirect Button

MP Warehousing Recruitment : मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है आप सभी को बता दे की मध्य प्रदेश हाउसिंग कॉरपोरेशन में उपयंत्री,उपयंत्री (संविदा),सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक),सहायक गुणवत्‍ता नियंत्रक (संविदा),सहायक लेखपाल,कनिष्‍ठ सहायक सह डाटा एण्‍ट्री ऑपरेटर,स्‍टेनो टायपिस्‍ट,चौकीदार कम हेल्‍पर के कुल 65 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो भी उम्मीदवार इन सभी पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे डाक द्वारा या खुद जाकर 10 सितंबर 2024 से पहले ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फार्म को जमा कर सकते हैं.

MP Warehousing Recruitment महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 16 अगस्त 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 10 सितंबर 2024

पद एवं पदों की संख्या

पदनाम वेतनमान (प्रतिमाह)
उपयंत्री सिविल इंजीनियरिंग ₹32,800 – ₹1,03,600
उपयंत्री (संविदा) सिविल इंजीनियरिंग ₹32,800 – ₹1,03,600
सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक) ₹25,300 – ₹80,500
सहायक गुणवत्ता नियंत्रक (संविदा) ₹25,300 – ₹80,500
सहायक लेखपाल ₹25,300 – ₹80,500
कनिष्ठ सहायक सह डेटा एंट्री ऑपरेटर ₹19,500 – ₹62,000
स्टेनो टायपिस्ट ₹19,500 – ₹62,000
चौकीदार कम हेल्पर ₹15,500 – ₹49,000

 MP Warehousing Recruitment शैक्षणिक योग्यता

मध्य प्रदेश हाउसिंग कॉरपोरेशन में उपयंत्री,उपयंत्री (संविदा),सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक),सहायक गुणवत्‍ता नियंत्रक (संविदा),सहायक लेखपाल,कनिष्‍ठ सहायक सह डाटा एण्‍ट्री ऑपरेटर,स्‍टेनो टायपिस्‍ट एवं चौकीदार के पद पर निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित है :

पदनाम पात्रता मानदंड
उपयंत्री – सिविल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (03 वर्ष) या डिग्री
उपयंत्री (संविदा) – सिविल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (03 वर्ष) या डिग्री
सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक) कृषि में बीएससी (60%) और कंप्यूटर डिप्लोमा
सहायक गुणवत्ता नियंत्रक (संविदा) कृषि में बीएससी (60%) और कंप्यूटर डिप्लोमा
सहायक लेखपाल सीए/बीबीए/वित्त/आईसीडब्ल्यूए/एमएबी (69%) और कंप्यूटर डिप्लोमा
कनिष्ठ सहायक सह डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेजुएशन (60%) और कंप्यूटर डिप्लोमा, NIELIT से डिप्लोमा, COPA सर्टिफिकेट, सीपीसीटी स्कोर कार्ड
स्टेनो टायपिस्ट ग्रेजुएशन और हिंदी स्टेनो टाइपिस्ट (80 वर्ड प्रति मिनट), कंप्यूटर डिप्लोमा और सीपीसीटी
चौकीदार कम हेल्पर 12वीं पास

MP Warehousing Recruitment आयु सीमा

वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो मध्य प्रदेश हाउसिंग कॉरपोरेशन में उपयंत्री,उपयंत्री (संविदा),सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक),सहायक गुणवत्‍ता नियंत्रक (संविदा),सहायक लेखपाल,कनिष्‍ठ सहायक सह डाटा एण्‍ट्री ऑपरेटर,स्‍टेनो टायपिस्‍ट एवं चौकीदार के पद पर निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दिया गया है।

MP Warehousing Recruitment चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया की बात कर लिया जाए तो इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

MP Warehousing Recruitment सैलरी

मध्य प्रदेश हाउसिंग कॉरपोरेशन में उपयंत्री,उपयंत्री (संविदा),सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक),सहायक गुणवत्‍ता नियंत्रक (संविदा),सहायक लेखपाल,कनिष्‍ठ सहायक सह डाटा एण्‍ट्री ऑपरेटर,स्‍टेनो टायपिस्‍ट एवं चौकीदार के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग सैलरी पद के हिसाब से दी जाएगी जो निम्नलिखित है :

पदनाम वेतनमान (प्रतिमाह)
उपयंत्री सिविल इंजीनियरिंग ₹32,800 – ₹1,03,600
उपयंत्री (संविदा) सिविल इंजीनियरिंग ₹32,800 – ₹1,03,600
सहायक (गुणवत्‍ता नियंत्रक) ₹25,300 – ₹80,500
सहायक गुणवत्ता नियंत्रक (संविदा) ₹25,300 – ₹80,500
सहायक लेखपाल ₹25,300 – ₹80,500
कनिष्ठ सहायक सह डेटा एंट्री ऑपरेटर ₹19,500 – ₹62,000
स्टेनो टायपिस्ट ₹19,500 – ₹62,000
चौकीदार कम हेल्पर ₹15,500 – ₹49,000

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://www.mpwarehousing.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर “Recruitment” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें।
  • अब ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए पात्रता एवं शर्ते को पढ़ें।
  • अब आवेदन फार्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट करवा ले.
  • इसके बाद आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को भरें।
  • अब सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करें।
  • इसके बाद आवेदन फार्म को निर्धारित पत्ते पर डाक खुद जाकर जमा कर दें.

आवेदन फार्म भेजने का पता : मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्‍स कॉर्पोरेशन,ऑफिस कॉम्‍पलेक्‍स ब्लॉक-ए गौतम नगर, भोपाल – 462023

 नोटिफिकेशन लिंक 

ऑफिशल वेबसाइट लिंक

आवेदन फार्म लिंक

High Court Peon Recruitment 2024 : 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी की भरमार! चपरासी के कई पदों पर निकली छप्पर फाड़ भर्ती 

 

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment