Kia Seltos: दिग्गज कार कंपनी Kia की तरफ से अपनी फेमस SUV Kia Seltos का अब नया ग्रेविटी एडिशन लाया गया है। बताया जा रहा हैं की इसमें आपको काफी शानदार फीचर्स और अपडेट देखने को मिल रहे हैं। कार की कीमतों से लेकर बदलावों तक सब नीचे देखते हैं।
तगड़े फीचर्स से लेस SUV
Kia Seltos के इस नए ग्रेविटी एडिशन में आपको 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलने वाला हैं साथ ही इसमें आपको एक डैश कैमरा, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Bose का म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड जैसे कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
Kia Seltos को अब दो नए इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया हैं जिसमे एक 1.5-लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलने वाला है। वही कार में आपको डीज़ल के साथ 6-स्पीड मैनुअल वही पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और CVT यूनिट देखने को मिल जाते हैं।
इतनी है कीमत
भारतीय बाजार में Kia Seltos ग्रेविटी एडिशन को 17 लाख रूपए की कीमतों पर जा रहा हैं वही इसे मौजूदा HTX वेरिएंट के ऊपर रखा गया हैं। कंपनी ने कार को देशभर में डीलरशिप पर पहुँचाना शुरू कर दिया हैं। आप चाहे तो आज ही अपनी Kia Seltos ग्रेविटी एडिशन को घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़े –
- सॉलिड कलर ऑप्शन के साथ गरीबों के बजट में आती है Hero Splendor Plus बाइक, कीमत मात्र इतनी
- बाइक के दाम में मिलती है Qute RE60 कार, 70 Km/h की टॉप स्पीड के साथ मस्त माइलेज
- Bajaj लाई है 115.45 CC इंजन वाली धाकड़ बाइक, देती है 80 KM माइलेज
- मार्केट में हुआ Duster का खौफ, इतनी कीमत में कर दिया धमाका
- बुलट ही हैं मार्केट का असली शेर, ग्राहकों को सर चढ़ बोलता है इसका खुमार