ISRO Driver, Cook Bharti 2024 : 10वीं पास समस्त बेरोजगार युवाओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, यदि आपका भी सपना था ISRO में नौकरी पाने का तो अब आपका सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। आपको बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) में तकनीकी सहायकसहित अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें समस्त इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारती के अंतिम तिथि से पहले ISRO के आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 2 सितंबर 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 10 सितंबर 2024
पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यताएं
इसरो में तकनीकी सहायक सहित अन्य 30 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गई है आपको बता दें कि मैकेनिकल पद के लिए प्रथम श्रेणी के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा, हैवी वाहन चालक पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विद्यालय से 10वीं कक्षा पास, 5 साल का अनुभव, HVD लाइसेंस और पब्लिक सर्विस बैज मांगा गया है। एवं वेल्डर पद के लिए उम्मीदवारों को एसएसएलसी या एससी पास होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थियों के पास एनसीवीटी से वेल्डर ट्रेड में ITI/NTC/NAC होना चाहिए। वहीं अगर बात की जाए तो कुक एवं हल्के वाहन चालक पद की उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की तो हल्के वाहन चालक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विद्यालय से 10वीं पास/एसएसएलसी या एससी पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों के पास 3 वर्ष का अनुभव और वैलिड LVD लाइसेंस होना चाहिए, एवं कुक पद के लिए भी उम्मीदवारों को एसएसएलसी या एसएससी पास होना अनिवार्य है साथ ही उम्मीदवारों के पास रसोईया काम का 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
पद का नाम | शैक्षिक योग्यता |
तकनीकी सहायक (Technical Assistant) | 3-वर्षीय डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (प्रथम श्रेणी के साथ) |
तकनीशियन ‘B’ (Technician ‘B’) | SSLC/SSC पास + संबंधित ट्रेड में ITI/NTC/NAC (NCVT) |
भारी वाहन चालक ‘A’ (Heavy Vehicle Driver ‘A’) | SSLC/SSC पास + 5 वर्ष का अनुभव (3 वर्ष HVD के रूप में) |
हल्का वाहन चालक ‘A’ (Light Vehicle Driver ‘A’) | SSLC/SSC पास + 3 वर्ष का अनुभव LVD के रूप में |
कुक (Cook) | SSLC/SSC पास + 5 वर्ष का अनुभव |
आयु सीमा
ISRO की ओर से निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है यदि आपकी भी आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच है तो आप भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
इतना मिलेगा वेतन
इसरो द्वारा तकनीकी सहायक सहित अन्य 30 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को उनके अलग-अलग पदों एवं कार्यों के अनुसार वेतन दिया जाएगा, जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे टेबल में दी गई है। आप नीचे दिए गए टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे आपको यह समझ में आ जाएगा कि इसरो में विभिन्न पदों पर नौकरी करने वाले चयनित उम्मीदवारों को कितना वेतन दिया जाएगा।
पद का नाम | वेतनमान (7वें सीपीसी के अनुसार) |
तकनीकी सहायक (Technical Assistant) | ₹44,900 – ₹1,42,400 |
तकनीशियन ‘B’ (वेल्डर) (Technician ‘B’ – Welder) | ₹21,700 – ₹69,100 |
तकनीशियन ‘B’ (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) (Technician ‘B’ – Electronic Mechanic) | ₹21,700 – ₹69,100 |
तकनीशियन ‘B’ (टर्नर) (Technician ‘B’ – Turner) | ₹21,700 – ₹69,100 |
तकनीशियन ‘B’ (मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स) (Technician ‘B’ – Mechanic Auto Electrical & Electronics) | ₹21,700 – ₹69,100 |
तकनीशियन ‘B’ (फिटर) (Technician ‘B’ – Fitter) | ₹21,700 – ₹69,100 |
तकनीशियन ‘B’ (मशीनिस्ट) (Technician ‘B’ – Machinist) | ₹21,700 – ₹69,100 |
भारी वाहन चालक ‘A’ (Heavy Vehicle Driver ‘A’) | ₹19,900 – ₹63,200 |
हल्का वाहन चालक ‘A’ (Light Vehicle Driver ‘A’) | ₹19,900 – ₹63,200 |
कुक (Cook) | ₹19,900 – ₹63,200 |
आवेदन शुल्क एवं चयन प्रक्रिया
आवेदनकर्ताओं को 750 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अगर चयन प्रक्रिया की बात कर ली जाए तो इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का विभिन्न पदों के लिए चयन रिटन एग्जाम एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.isro.gov.in/ पर जाना होगा ।
- अब “Current Opportunity” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Apply O nline” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें आपको सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करने होंगे।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
- इसके बाद अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ऑनलाइन माध्यम से ।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें यह भविष्य में आपका काम आएगा।
ये भी पढ़े :