SAIL Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया,उड़ीसा ग्रुप ऑफ माइंस में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है आप सभी को बता दे कि यहां पर Super Specialist (Burn & Plastic Surgery),Specialist (Dermatology) एवं GDMO के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जो भी उम्मीदवार इन सभी पदों पर आवेदन करने के पात्र आवेदक है वे ऑनलाइन माध्यम से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आइये जानते हैं योग्यता संबंधित संपूर्ण जानकारी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन की शुरुआत तिथि : 31 अगस्त 2024
- आवेदन की अंतिम : 24 सितंबर 2024
- तिथि इंटरव्यू की तिथि : 24 सितंबर को 9:30 बजे से लेकर 11:00 बजे इंटरव्यू स्थल पर पहुंच जाना होगा।
- इंटरव्यू का पता: कॉन्फ्रेंस हॉल, इस्पात जनरल अस्पताल, सेक्टर-19, राउरकेला – 769005 (ओडिशा)
शैक्षणिक योग्यता
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में Super Specialist (Burn & Plastic Surgery),Specialist (Dermatology) एवं GDMO के पदों पर निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित है :
Discipline | Qualification as on 31/08/2024 |
Super Specialist (Burn & Plastic Surgery) | MCh/DNB in Burn & Plastic Surgery from a university/institute recognized by MCI/NMC/NBE |
Specialist (Dermatology) | MBBS with PG Degree in Dermatology from a university/institute recognized by MCI/NMC/NBE |
GDMO (General Duty Medical Officer) | MBBS from a university/institute recognized by MCI/NMC/NBE. Must have completed internship |
आयु सीमा
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में Super Specialist (Burn & Plastic Surgery),Specialist (Dermatology) एवं GDMO के पदों पर निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितनी मिलेगी सैलरी
आप सभी को बता दे की स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में Super Specialist (Burn & Plastic Surgery),Specialist (Dermatology) एवं GDMO के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के हिसाब से सैलरी दी जाएगी जो निम्नलिखित है :
Discipline | Monthly Remuneration (For Plants/Units) |
Super Specialist | Rs. 2,50,000/- |
Specialist | Rs. 1,60,000/- |
GDMO | Rs. 90,000/- |
इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
आप सभी को बता दे की स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में Super Specialist (Burn & Plastic Surgery),Specialist (Dermatology) एवं GDMO के पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे हमने आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी बताई हैं.
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://sailcareers.com/ पर जाएं।
- इसके बाद “रिक्रूटमेंट” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर्सनल डिटेल को भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले /
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें।
- अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा जहां पर मांगी के सभी जानकारी को भर दें.
- इसके बाद अपनी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देने होंगे।
- इसके बाद अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके रेपिस्ट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।