Singrauli Nagar Nigam Bharti : विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए सिंगरौली नगर निगम में 3 पदों पर भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह भर्ती कार्यालय नगर परिषद सरई में स्वच्छता संरक्षक एवं स्वच्छता संरक्षक (संविदा) के पदों पर निकाली गई है. इन दोनों पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है.
योग्यता एवं आर्हता रखने वाले अभ्यार्थी आवेदन पत्र भर कर दिनांक 28.08.2024 कार्यालयीन समय 6 बजे सांयकाल तक आवेदन पत्र प्रेषित करे। निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में उन पर विचार नहीं किया जायेगा। डाक के माध्यम से विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र के लिए निकाय कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा।
Singrauli Nagar Nigam Bharti Overview
स.क्र. | पद का नाम | पद की श्रेणी | निर्धारित योग्यता | वॉक–इन–इंटरव्यू हेतु निर्धारित तिथि |
1 | स्वच्छता संरक्षक | चतुर्थ श्रेणी | 5वीं उत्तीर्ण | पृथक से प्रसारित की जाएगी |
2 | स्वच्छता संरक्षक (सावेदा) | चतुर्थ श्रेणी | 5वीं उत्तीर्ण | पूचक से प्रसारित की जाएगी |
सिंगरौली नगर निगम भर्ती शैक्षिक योग्यता
सिंगरौली नगर निगम में स्वच्छता संरक्षक एवं स्वच्छता संरक्षक (संविदा) के पदों पर निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है।
सिंगरौली नगर निगम भर्ती आयु सीमा
वहीं अगर आयु सीमा की बात कर लिया जाए तो स्वच्छता संरक्षक एवं स्वच्छता संरक्षक (संविदा) के पदों पर निकाली गई भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
सिंगरौली नगर निगम भर्ती में आवेदन करने के लिए शर्तें
1. आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
2. समस्त प्रमाण-पत्रों को सक्षम अधिकारी अथवा स्वयं सत्यापित करने उपरांत प्रमाण पत्रों की प्रति संलग्न कर आवेदन के साथ प्रेषित की जावें।
3. अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष, आरक्षित वर्ग-अजा. अ.ज.जा. अन्य पिछडा वर्गशासकीय/निगम/मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारियों/नगर सैनिक/निःशक्तजन/महिलाओं (अनारक्षित/आरक्षित) अदि के लिए 18 से 45 (अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट) होगी।
4. आवेदक को वॉक-इन-इंटरव्यू/साक्षात्कार के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है।
6. निःशक्तता का डिजिटल प्रमाण पत्र संबंधित जिले के शासकीय जिला चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया ही मान्य होगा।
7. डिजिटल जाति मूल निवासी प्रमाण-पत्र/जाति प्रमाण-पत्र एवं समक्ष अधिकारी द्वारा जारी किया ही मान्य होगा।
8. वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आने वाले आवेदकों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
9. अधूरे, अस्पष्ट एवं अपठनीय आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
10. भर्ती से संबंधित जानकारी एवं शर्ते कार्यालयीन समय में निगम/निकाय से प्राप्त की जा सकती है।
11. यह कि जिस आवेदक का विवाह निर्धारित न्यूनतम आयु (पुरूष वर्ग के लिए 21 वर्ष एवं महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष) के पूर्व हो गया हो उसे उक्त पदो के लिए अयोग्य माना जायेगा।
12. यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी की वह पद के लिए निर्धारित समस्त अर्हताओं और शर्तों को आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि पूर्ण करता है।
13. आवेदन-पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण, असत्य या त्रुटिपूर्ण पायी जाती है अथवा वांछित प्रमाण-पत्र संलग्न नही किया जाता है, तो उसके आधार पर को पूर्व सूचना किये बिना उसका आवेदन पत्र किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकता है।
14. दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पदों के विरूद्ध चयनित होने वाले अभ्यार्थियों का उनके लिए जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड से मेडीकल परीक्षण कराकर य सुनिश्चित होने केपश्चात ही कि वे वास्तव में विकलांग है या जिला मेडिकल बोर्ड के द्वारा प्रामाणित किये जाने के उपरांत ही नियुक्ति आदेश जारी किये जायेगे।
चयनित उम्मीदवार की सैलरी
स्वच्छता संरक्षक एवं स्वच्छता संरक्षक (संविदा) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग सैलरी दी जाएगी जो निम्नलिखित है :
पद का नाम | वेतनमान |
स्वच्छता संरक्षक | 4440-7440 |
स्वच्छता संरक्षक (सावेदा) | कलेक्टर महोदय द्वारा स्वीकृत |
Singrauli Nagar Nigam Bharti Apply || इस प्रकार करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सिंगरौली नगर निगम की ऑफिशल वेबसाइट https://singrauli.nic.in/ पर जाएं।
- अब “Recruitment” के बॉक्स पर क्लिक करे.
- अब भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- अब नोटिफिकेशन को पढ़कर आवेदन फार्म का प्रिंट आउट करवा ले.
- अब आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी को भरें एवं सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को संलग्न करें।
- अब कलेक्टर कार्यालय में जाकर आवेदन फार्म को जमा कर दें.