MP Army Public School Bharti 2024 : आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर में पीजीटी भौतिकी, विशेष शिक्षक,पीआरटी,पीपीआरटी – प्री प्राइमरी स्कूल,ADS पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट https://armyschoolgwalior.edu.in/ के माध्यम से जारी किया गया है. अलग-अलग 11 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फार्म को भेज सकते हैं.
MP Army Public School Bharti 2024 महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन की शुरुआत तिथि : 13 अगस्त 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अगस्त 2024
MP Army Public School Bharti 2024 Educational Qualification
आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर में पीजीटी भौतिकी, विशेष शिक्षक,पीआरटी,पीपीआरटी – प्री प्राइमरी स्कूल,ADS पर्यवेक्षक समेत अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित है :
पद | आवश्यक योग्यता |
पीजीटी | पोस्ट ग्रेजुएशन + बीएड/एमएड |
पीजीटी – कंप्यूटर साइंस | बीई/बी.टेक/बीएससी/एमएससी (कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन) |
टीजीटी – कंप्यूटर साइंस | बीई/बी.टेक/बीएससी/एमएससी (कंप्यूटर साइंस में स्नातक) |
विशेष शिक्षक | स्नातक + बीपीई/बीपीईडी/एमपीईडी |
पीआरटी और टीजीटी (गतिविधि शिक्षक) | प्रासंगिक विषय में स्नातक, अंग्रेजी में अच्छा संचार कौशल, कंप्यूटर ज्ञान |
पीआरटी – पीटीआई | स्नातक + बीईएलईडी/डीएलईडी/बीएड + सीटीईटी/टीईटी पास |
पीपीआरटी (प्री प्राइमरी स्कूल) | 12वीं पास + बीईएलईडी/डीएलएड |
एडीएस पर्यवेक्षक | जेसीओ/मानद रैंक, प्रशासन का अनुभव |
MP Army Public School Bharti 2024 Age Limit
आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर में पीजीटी भौतिकी, विशेष शिक्षक,पीआरटी,पीपीआरटी – प्री प्राइमरी स्कूल,ADS पर्यवेक्षक समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दिया गया है।
MP Army Public School Bharti 2024 Salary
आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर में पीजीटी भौतिकी, विशेष शिक्षक,पीआरटी,पीपीआरटी – प्री प्राइमरी स्कूल,ADS पर्यवेक्षक समेत अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी AWES नियम और विनियमन के अनुसार दिया जाएगा।
MP Army Public School Bharti 2024 Selection Process
आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर में पीजीटी भौतिकी, विशेष शिक्षक,पीआरटी,पीपीआरटी – प्री प्राइमरी स्कूल,ADS पर्यवेक्षक समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा सबसे पहले उम्मीदवारों का शार्ट लिस्ट किया जाएगा शॉर्ट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से सूचित कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
MP Army Public School Bharti 2024 Application Fees
आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर में पीजीटी भौतिकी, विशेष शिक्षक,पीआरटी,पीपीआरटी – प्री प्राइमरी स्कूल,ADS पर्यवेक्षक समेत अन्य सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए चुकाने होंगे।
MP Army Public School Bharti 2024 Apply
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://armyschoolgwalior.edu.in/ जाएं।
- अब ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद ” Vacancy” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें।
- अब ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता संबंधित संपूर्ण जानकारी पढ़ें।
- अब नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट करवा ले।
- अब आवेदन फार्म को भरकर एवं सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को संलग्न कर निर्धारण पत्ते पर भेज दे।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता : Army Public School Gwalior Morar Cantt, Gwalior Pin – 474006
ये भी पढ़े :